पिछले वर्ष भी कुछ ऐसा ही हुआ था भगवान जगमोहन जी की मूर्ति चोरी हो गई थी लगभग एक महीने बाद भगवान की मूर्ति गांव के बाहर मारवाड़ जंक्शन वाले रस्ते में प्याऊ पे मिली इस बात का पता गांव के ही व्यक्ति जो भगवान का भक्त हे उसे पता चला जिसने इस बारे में सभी गांव वालो को बताया तथा उसके दो दिन बाद ही भगवान की मूर्ति की पुनः स्थापना की गई थी इस माह की 19 तारीख को विशाल जुलुस निकाला गया और महा प्रसादी रखी गई
1 comment:
पिछले वर्ष भी कुछ ऐसा ही हुआ था भगवान जगमोहन जी की मूर्ति चोरी हो गई थी लगभग एक महीने बाद भगवान की मूर्ति गांव के बाहर मारवाड़ जंक्शन वाले रस्ते में प्याऊ पे मिली इस बात का पता गांव के ही व्यक्ति जो भगवान का भक्त हे उसे पता चला जिसने इस बारे में सभी गांव वालो को बताया तथा उसके दो दिन बाद ही भगवान की मूर्ति की पुनः स्थापना की गई थी इस माह की 19 तारीख को विशाल जुलुस निकाला गया और महा प्रसादी रखी गई
Post a Comment